Loan EMI Calculator

Loan EMI Calculator - Home, Car, Personal & Business Loans Loan EMI Calculator Calculate your monthly EMI for home, car, personal, and business loans Loan Amount (₹): Interest Rate (Annual %): Loan Tenure (Years): Select Loan Type: Home Loan Car Loan Personal Loan Business Loan Calculate EMI

Market holiday today: BSE,NSE to remain closed for Mahavir jayanti

 देश की अर्थव्यवस्था की नजर से- SHARE MARKET देश के अर्थव्यवस्था में खून की तरह है, किसी भी देश का शेयर बाजार उस देश की प्रगति का सूचक होता है , शेयर बाजार देश की औधोगिक प्रगति (Industrial Development) और आर्थिक व्यवस्था (Economy system) की स्थिति के बारे में भी बताता है ,वैसे तो STOCK MARKET का देश की प्रगति में बहुत योगदान है, लेकिन इसके कुछ विशेष योगदान है जैसे –

देश की अर्थव्यवस्था में STOCK MARKET का योगदान –


औधोगिक प्रगति (Industrial Development) के लिए पूंजी की कमी को दूर करना,


देश में आर्थिक संतुलन ( Economy Stability) प्रदान करना,


सभी को Stock Market से लाभ उठाने का मौका देना,


पूंजी बाजार पर नियत्रण – Control On Capital Market STOCK MARKET की जरुरत – निवेशक की नजर से STOCK MARKET में SHARES की खरीद और विक्री होती है ,


और एक शेयर खरीदने वाले को शेयर बेचने वाले और इसी तरह बेचने वालो को खरीदने वाले की जरुरत होती है,


और ये सब कुछ STOCK MARKET की मदद से बहुत ही आसानी से हो जाता है, STOCK MARKET के बगैर आम आदमी SHARES खरीदने और बेचने के बारे में सोच भी नहीं सकता,


आइये देखते है STOCK MARKET से निवेशक को फायदे- MARKET PLACE -शेयर खरीदने और बेचने के लिए एक MARKET PLACE ,


जो सब लोगो के लिए आसानी से उपलब्ध हो, STOCK EXCHANGE या STOCK MARKET की मदद से आसानी से ऐसा होना संभव है,


EASY ACCESS TO COMMAN MAN -STOCK MARKET की मदद से आज कोई भी शेयर आप आसानी से कही से भी NTERNET की मदद से खरीद और बेच सकते है,


LIQUIDITY -STOCK MARKET की वजह से आपको STOCK INVESTMENT में CASH LIQUIDITY का बहुत बड़ा फायदा मिलता है, आप STOCK जब चाहे खरीद और बेच सकते है,


और आपको CASH के बदले SHARE या SHARE के बदले CASH आसानी से मिल जाता है,


DIGITAL STOCK WALLET- STOCK MARKET की वजह से हमें SHARES के रख रखाव को लेकर कोई चिंता करने की जरुरत नहीं,


हमारे सभी शेयर STOCK WALLET यानी DEMAT ACCOUNT में बिलकुल सुरक्षित होते है,


लाभ का मौका –देश का शेयर बाजार हर किसी को मौका देता है की वो STOCK MARKET में निवेश से अच्छा लाभ कमाए,


STOCK MARKET की मदद से कोई भी कही से भी निवेश कर सकता है, STOCK MARKET की जरुरत – उधोगो की नजर से STOCK MARKET आज हर बड़ी कंपनी के लिए पूंजी प्राप्त करने का सबसे बेहतर विकल्प है,  STOCK MARKET का किसी COMPANY के लिए क्या महत्व है- LONG TERM FINANCE – STOCK MARKET द्वारा कंपनी को मिलने वाली पूंजी जब तक कंपनी रहेगी तब तक के लिए है, कंपनी पर किसी तरह की पूंजी वापस करने की कोई जिम्मेदारी नहीं होती,


इस लिए कंपनी STOCK MARKET से प्राप्त पूंजी LONG TERM FINANCE होता है, पूंजी पे व्याज का बोझ नहीं – STOCK MARKET से प्राप्त पूंजी LONG TERM पूंजी के साथ-साथ, ऐसी पूंजी होती है,


जिस पे उसे किसी तरह का कोई व्याज नहीं देना होता, जबकि किसी भी अन्य तरह के LOAN पे कंपनी को व्याज देना पड़ता है, LIMITED RISK – STOCK MARKET में LISTED कंपनी में जिस व्यक्ति के पास जितने SHARE होते है, वो व्यक्ति सिर्फ उन शेयर्स के मूल्य तक ही उत्तरदायी होता है, यानी उस कंपनी के शेयर होल्डर्स का रिस्क शेयर्स के मूल्य के हद तक सिमित होता है, शेयर बाजार में सही तरह से निवेश के द्वारा किसी भी अन्य निवेश की अपेक्षा ज्यादा लाभ कमाया जा सकता है,

https://monetawealth.blogspot.com

Comments

Popular posts from this blog

Loan EMI Calculator

Digital marketing kya hota hai